भुवनेश्वर, जुलाई 18 -- ओडिशा में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद को जलाने वाली छात्रा को लेकर कुछ नए खुलासे हुए हैं। इस छात्रा ने अपने कॉलेज प्रोफेसर पर आरोप लगाए थे। अब इस छात्रा की दोस्त ने इस मामले को लेकर कुछ नए खुलासे किए हैं। छात्रा की दोस्त ने बताया है कि वह लड़की कई महीनों से इस प्रताड़ना को झेल रही थी। उसने यह भी आशंका जताई है कि जरूर प्रिंसिपल ने उससे कुछ उकसाने वाली बातें कही थीं। तभी वह ऐसी 'अग्निपरीक्षा' देने के लिए मजबूर हुई। एनडीटीवी के मुताबिक छात्रा की दोस्त ने बताया कि फकीर मोहन कॉलेज में एचओडी समीर कुमार साहू छात्रा के साथ यह सब कर रहे थे। दोस्त का कहना है कि छात्रा ने उसे भरोसे में लेकर खुद यह सारी बातें बताई थीं। किया जा रहा था ब्लैकमेलदोस्त के मुताबिक कुछ महीनों पहले छात्रा ने उसे सारी बातें बताईं। उसने बताया कि एचओडी...