जमशेदपुर, मई 28 -- जमशदेपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी मोहम्मद तौसीफ की गिरफ्तारी के लिए आजादनगर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आरोपी के फरार रहने पर बुधवार को पुलिस ने कोर्ट से जारी इश्तेहार को उसके घर पर चस्पा कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मुसर्रत जहां नामक युवती ने आजादनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद तौसीफ ने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। अदालत से जारी इश्तेहार के माध्यम से अब आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया जाएगा। तय समय में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...