चंदौली, जुलाई 10 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर योन शोषण करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। युवती की आरोप है कि एक माह पहले युवक शादी का झांसा देकर गुजरात सूरत लेकर चला गया। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई तो युवक ने युवती गांव लाकर छोड़ दिया। वही दस दिन बाद शादी करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक शादी नहीं किया। इसके बाद पीड़िता थाने का चक्कर लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...