जामताड़ा, नवम्बर 27 -- योनो व फोन पे ऐप एक्टिवेशन का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल जामताड़ा। प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर जामताड़ा साइबर थाना की टीम ने बुधवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के समीप छापेमारी की। यहां से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव निवासी रियाज अंसारी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव निवासी जाकिर अंसारी शामिल है। इन दोनों आरोपियों के पास से पांच मोबाइल व पांच फर्जी सिम बरामद किया गया है। गुरूवार को जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या-70/25 के अंतर्गत बीएनएस की धारा धारा 112(2)(बी)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/...