देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। योनेक्स सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सलेक्शन ट्रायल में देवघर की खिलाड़ी सोनाली दुबे ने गोल्ड मेडल हासिल की। इस जीत के बाद सोनाली का चयन नेशनल के लिए हुआ। डीएसए अंतर्गत चल रहे लक्ष्य एकेडमी बैडमिंटन कैंप में बतौर कोच कोचिंग दे रही सोनाली दुबे ने गिरिडीह में चल रहे योनेक्स सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के डबल्स में गोल्ड मेडल जीतकर विजेता बनी। वहीं लक्ष्य एकेडमी की सृष्टि सुमन ने भी मिक्स डबल में उपविजेता का खिताब जीता। सोनाली और सृष्टि को गिरिडीह के उपायुक्त राम निवास यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस महीने में देवघर के लिए बैडमिंटन में यह दोहरी खुशी है। लक्ष्य एकेडमी की लाडली रोज और सृष्टि उर्फ माही को भी सोनाली दुबे प्रशिक्षण दे रही थी, इसी महीने खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग में खिताब जीता...