बस्ती, जुलाई 21 -- घघौवा(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद अयोध्या से जल भरकर लौट रहे तीन कांवड़िए रविवार को दोपहर में तेज धूप व गर्मी के कारण बेहोश हो गए। तीनों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। परसरामपुर क्षेत्र स्थित बैरिहवा निवासी राजवंत का पुत्र वैभव व बस्ती के गांधीनगर निवासी संजय कुमार अयोध्या सरयू नदी में जल भरने गए थे। अन्य कांवड़ियों के साथ दोनों जल भरकर लौट रहे थे। वे बस्ती जिले की सीमा में घघौवा पुलिस चौकी के समीप पहुंचे थे। तेज धूप, उमस और गर्मी की वजह से दोनों बेहोश हो गए। वहां मौजूद कानूनगो गोमती प्रसाद पांडेय व चौकी इंचार्ज सर्वेश चौधरी ने दोनों को किनारे पेड़ की छांव में बैठाया और उनके चेहरे पर पानी का छींटा मारकर होश में लाने की कोशिश की। पुलिस चौकी पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था है लेकिन कोई मौजूद नहीं था। दो...