नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। केशव कुंच में शुक्रवार को पूर्वोत्तर के महायोद्धा लाचित बरफुकन की वीरता पर आधारित पुस्तक 'लाचित बरफुकनः महायोद्धा जिसने औरंगजेब की सेना को परास्त किया' का विमोचन किया गया। पूर्वोत्तर अध्ययन केंद्र, फोन फाउंडेशन और प्रभात प्रकाशन के संयुक्त कार्यक्रम में उनके शौर्य और राष्ट्र योगदान पर विचार रखे गए। केंद्रीय विदेश मंत्री पवित्र मार्गरिटा ने कहा कि लाचित बरफुकन की विजय असम ही नहीं, पूरे भारत की आत्मा की जीत है। पुस्तक में उनके जीवन, सैन्य कौशल और ऐतिहासिक योगदान का विस्तृत वर्णन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...