गोरखपुर, अगस्त 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता योद्धा मार्शल आर्ट्स समिति की ओर से रविवार को बशारतपुर स्थित योद्धा क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सात योद्धा क्लबों के 107 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें 84 प्रतिभागी सफल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने विजेताओं को बेल्ट प्रदान किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम किशुन की देखरेख में आयोजित परीक्षा तीन चरणों में हुई। इसमें एक घंटे का प्रैक्टिकल, एक घंटे की फाइट और एक घंटे की लिखित परीक्षा शामिल थी। फिजिकल टेस्ट में किक, पंच, थ्रोइंग, स्पायरिंग, काता, फाइटिंग और बैलेंस का आकलन ब्लैक बेल्ट चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी और विशाल सिंह ने किया। इस अवसर पर अरुण सहनी, श्याम कुमार, तनीशा, अंजलि शर्मा, नेहा चौहान, तमन्ना, साहेब राम, दीपक,...