लातेहार, जनवरी 19 -- लातेहार, संवाददाता। चतरा सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, जिला अनाबद्ध निधि एवं सीएसआर मद से संचालित विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन सांसद ने किया गया। इन योजनाओं में डीएमएफटी से प्रखंड महुआडांड के पंचायत अम्बाटोली में प्रोसेसिंग यूनिट व भवन का जीर्णोद्धार कार्य, जिला अनाबद्ध निधि मद के तहत पंचायत पांडेयपुरा, ग्राम किनामार में कृषि परिसर, किनामार वेयरहाउस क्षेत्र में 17 गायों के लिए गौशाला निर्माण, विद्युतीकरण, सम्प टैंक एवं जलमीनार सहित गहरी बोरिंग, तथा सीएसआर मद से नगर पंचायत लातेहार में इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन) के जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं...