बागेश्वर, अगस्त 18 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को इस बार का जनता दरबार गरुड़ के तहसील सभागार में हुआ। दरबार में बिजली और पानी के मामले अधिक छाए रहे। लोगों की शिकायत पर सीडीओ और एडीएम भी शिकायत कर्ताओं पर भड़कते देखे गए। लोगों ने कहा कि दरबार में लोगों द्वारा उठाई गईं समस्याओं के समाधान की रिपोर्ट उन्हें नहीं दी जाती है। इससे कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। गरुड़ जनता दरबार में पेय जल समस्या और विद्युत व्यवस्था पर खूब घमासान हुआ। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी और एडीएम एनएस नबियाल दर्जा मंत्री की मौजूदगी में समस्या लेकर आए कार्यकर्ता और नागरिक बिफर पड़े। मामले की नजाकत को देखते हुए दर्जा मंत्री ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत किया। त्रिलोक सिंह बुटोला ने कहा कि जनता दरबार में समस्याओं का अंबार लगता है, लेकिन कोई भी वि...