गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ शनिवार को लाइव प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस निमित विशुनपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने,जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा देने और उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से उत्पादन व आय बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीए गुमला के निदेशक विद्याभूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली योजना है। इसके माध्यम से किसान खेती के आधुनिक तरीकों से सिंचाई सुविधाओं, फसल विविधीकरण और प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल उत्पादन तक सीमित नहीं है,बल्कि मूल्य संवर्द्धन औ...