मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। राजकीय आईटीआई सभागार में महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी में डा. बबीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्राओं ने राधा माधव संगीत कला केंद्र के कलाकारों ने गणेश वंदना एवं वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने पहले 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते हुए पोषण पोटली दी गई। गर्भवती महिलाओं से कहा सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जा रहा है। जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने बाल सेवा योजना के पात्र लाभार्थियों को लैपटॉप, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के ...