बगहा, मई 30 -- डीएम दिनेश कुमार राय ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनहित और विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान ओएसडी सुजीत कुमार , एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार, एमओ सुप्रिया कुमारी, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी आदि मौजूद रहें। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा उपरांत डीएम श्री राय ने बताया कि सरकार के द्वारा लोगों के विकास और कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को लागू करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । लोगों के जायज का...