लातेहार, मार्च 12 -- बेतला, प्रतिनिधि। मंईंयां योजना की राशि लेने के लिए इनदिनों बैंकों और प्रज्ञा केंद्रों में लाभार्थी महिलाओं के बीच होड़ मची है। वहीं लाभार्थी महिलाओं की अधिक भीड़ देख बैंककर्मी और प्रज्ञा केंद्र संचालक काफी हैरान-परेशान हैं।खाते से योजना राशि की निकासी करने को लेकर सोमवार को पीएनबी की बेतला शाखा और क्षेत्र के विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों पर लाभार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। वहीं ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार,प्रज्ञा केंद्र संचालक अजय प्रसाद,मंटू सिंह,चंदन प्रसाद आदि ने बताया कि फिलहाल सभी लाभुकों के खाते में योजना राशि नहीं आई है। पर लाभार्थी योजना राशि से होली और रमजान मनाने को लेकर काफी उत्साहित और परेशान हैं। सभी ने लाभार्थियों को क्रमवार राशि का भुगतान किए जाने की बात बताई। नतीजतन मंगलवार को बैंक और प्रज्ञा केंद्रों...