महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक किया। इसमें योजना की प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों व वर्तमान अवरोधों पर चर्चा किया। कहा कि योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना आवश्यक है, जिससे आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके और सीएम डैशबोर्ड पर योजना की प्रगति में सुधार हो सके। उन्होंने दो टूक में कहा कि योजना की प्रगति में सी ग्रेड कदापि स्वीकार्य नहीं है। सभी जिम्मेदार अधिकारी प्रगति लक्ष्य के अनुसार बढ़ाएं। समीक्षा के दौरान पीओ नेडा ने अवगत कराया कि नवंबर माह का क्रमिक लक्ष्य 1635 सूर्यघर स्थापना का है, जिसके सापेक्ष 899 सूर्यघर स्थापित किए जा चुके हैं। वर्तमान में योजना में जनपद का ग्रेड सी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर स्थापना व बैंकों द्वारा आवेदनों के निस...