फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। योजनाओं में पारदर्शिता के बावजूद पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित है। पक्की छत की दरकार में आधा दर्जन दिव्यांग अधिकारियों की चौखट पहुंच गए। पात्रता की श्रेणी में होने के बाद भी लाभांवित होने से दूर है। सीडीओ से दर्द बयां करते हुए आवास आवंटित कराए जाने की मांग रखी है। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ दिलाने के लिए सेल्फ सर्वे व कर्मियों से सर्वे कराया गया था। जिससे पात्रों को पक्की छत मुहैया कराई जा सके। इसके बाद भी दिव्यांग पात्रों को आवास के लिए अधिकारियों की चौखटों की दौड़ लगाने को मजबूर हो रहे है। विजयीपुर ब्लॉक के मीना तारा खरखर मजरे गाजीपुर निवासी शीलन देवी, रामान्द, शिवभान दिव्यांग 80 फीसदी, गोरे लाल 65 फीसदी दिव्यांग, चंदन सिंह 60 फीसदी दिव्यांग, रामनरेश 50 फीसदी दिव्यांग सोमवार को विकास भवन में सी...