रांची, अक्टूबर 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंच सके। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व संग्रहण की समीक्षा के दौरान उन्होंने खनन, उत्पाद, परिवहन, राजस्व एवं नगर परिषद विभागों को प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक माह विभागीय अधिकारी स्वयं ...