हल्द्वानी, जून 7 -- हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में आगामी सामाजिक गतिविधियों को लेकर योजना बैठक आयोजित की। अध्यक्ष नवीन पन्त की अध्यक्षता और सचिव ज्ञानेंद्र जोशी के संचालन में हुई बैठक में व्यापार एसोसिएशन से जुड़े नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल, महामंत्री खीमानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज वोहरा, संरक्षक चंद्रशेखर पांडे, मुकेश खन्ना और सदस्य अंकुर श्रीवास्तव को फूलमाला, गुलदस्ता, पटका और मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया। नवीन पन्त ने इस अवसर पर कहा कि यह अनुभवी और ऊर्जावान टीम व्यापार, समाज और जनहित में एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम में केतन जायसवाल, संतोष गौड़, चिराग समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...