हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 मार्ग में महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चक मिल्की गांव के पास सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद मामले में मृतक के पिता ने अपने दो ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में तीसीऔता थाना के नाड़ी कला निवासी मृतक शशि भूषण कुमार उर्फ नटवर के पिता रामशंकर झा ने ग्रामीण दिलीप झा के पुत्र मंजेश झा एवं मणि भूषण झा के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते बुधवार के शाम करीब 7 बजे उनके पुत्र शशि भूषण कुमार उर्फ नटवर को ग्रामीण मंजेश झा एवं मणि भूषण झा मेला देखने के बहाने बाइक से अपने साथ ले गए थे। जब देर रात तक उनका पुत्र वापस नहीं आया तो उन्होंने समझा कि कोई कार्यक्रम देख रहा होगा। इसी बीच गुरुवार के सुबह करी...