लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय , एक प्रतिनिधि। सात निश्चय योजना के तहत संचालित युवा शक्ति - बिहार की प्रगति" कार्यक्रम के अंतर्गत तीन प्रमुख योजनाएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, एवं कुशल युवा कार्यक्रम - का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, लखीसराय द्वारा किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने और अधिकाधिक पात्र अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने हेतु विशेष काउंसलिंग शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई है। इस अभियान में जिले के 27 चयनित स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में एसडब्लू ओ की टीम द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। काउंसलिंग तिथि से कम से कम दो दिन पूर्व टीम संबंधित पंचायत के मुखिया, सचिव,...