भागलपुर, नवम्बर 24 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बेरिया, अजमेरीपुर दियारा में गंगा की धारा को मोड़ने की कवायद का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। विरोध के बाद सीओ नाथनगर की अगुआई में रोका गया है। रविवार को भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल सदर एसडीओ भागलपुर विकास कुमार और नगर डीएसपी 2 राकेश कुमार समेत जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ दियारा पहुंचे और जहाज के सहारे घूमकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जहां ग्रामीणों ने सांसद को अपनी पीड़ा सुनाई। सरपंच पद के जिलाध्यक्ष आशुतोष आशीष उर्फ रंजित यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन हमलोगों की पुस्तैनी रैयती है। हमलोगों को जीने का एकमात्र साधन यही खेती है। यदि हमारे जमीन से होकर गंगा नदी का मुख्य धार को मोड़ दिया जायेगा तो हम पंचायत वासियों को बेघर होना पड़ेगा...