लातेहार, अप्रैल 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। नगर पंचायत लातेहार की योजना चयन को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से की। नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि आगामी वर्ष में नगर पंचायत क्षेत्र में जो योजनायें चलायी जानी है, उन योजनाओं के चयन के लिए योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नाली सफाई के लिए अगले 6 माह तक सफाईकर्मी संविदा पर रखने की मंजूरी दी गई है। सड़क की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन की खरीदने की जाएगी। मंगलवार बाजार स्थित मछली शेड को अन्य व्यवसाय के लिए उपयोग करने की अनुमति मिली। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु जमीन की मांग करने को स्वीकृति दी गई। मंगल बाजार...