छपरा, मई 10 -- छपरा, एक संवाददाता। योजनाओं के तीन करोड़ रुपए गबन के मामले में जिला परिषद के जेई शंभू नाथ सिंह को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। जिप की विशेष बैठक में यह प्रस्ताव डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल ने सदन में सदस्यों के बीच रखा। उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर जिप के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला पार्षद सुनील कुमार राय ने सदन में बर्खास्त करने की घोषणा की। इस पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से बर्खास्त करने के लिए अपनी सहमति जतायी। डीडीसी ने जेई शंभू नाथ सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया था। इनके खिलाफ दो साल पहले निगरानी विभाग ने भी छापेमारी कर लाखों रुपए की संपत्ति जब्त कर कारवाई किया था। काफी दिनों तक ये नौकरी से बाहर थे। बाद में जिला परिषद ने इन्हें ड्यूटी करने का पत्र निकाला...