मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- बंदरा। प्रखंड के क्षेत्र संख्या 49 के जिला परिषद फणीश कुमार उर्फ चुन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद द्वारा बीडीओ पर योजना के भुगतान में 15% कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। पार्षद द्वारा 2023 में 15वीं और षष्टम योजना के तहत दो कार्य कराए गए थे। दोनों योजनाओं में करीब छह लाख का भुगतान हो चुका है। बचे करीब 11 लाख के भुगतान के लिए बीडीओ द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। इधर, बीडीओ आमना वसी ने बताया कि प्रमुख ही इसके बारे में बताएंगे। वहीं, प्रमुख रिंकी देवी के पति रंजीत पोद्दार ने बताया कि यह योजना का कार्य तत्कालीन बीडीओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल में हुआ था, जिसका कुछ पेमेंट हो चुका है। कागजात में त्रुटि के कारण कुछ बचा हुआ है, जल्द ह...