एटा, दिसम्बर 6 -- शनिवार को डीपीओ ने 15 लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर मानदेय रोकने की कार्रवाई की है। संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर यह कार्रवाई वीएचएसएनडी सत्र में खराब प्रगति करने पर की गई है। साथ ही संबंधित क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं का दिसंबर माह का वेतन रोका गया है। शनिवार को डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि वीएचएसएनडी सत्र के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में शहरी क्षेत्र की आगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीती, रुची सक्सेना का मानदेय रोका गया है। इसी क्रम में ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में सर्वेश देवी, निर्मला, रामरति, रामा देवी, याचना देवी, राविता देवी, सुरजा देवी, राजकुमारी देवी का मानदेया रोका गया है। निधौलीकलां ब्लॉक की बृजेश, निशा यादव, सकीट ब्लॉक क्षेत्र में प्रीती, रत्नेश एवं अलीगंज ब्लॉक में शीला वर्मा समेत 15 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का म...