सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोलेबिरा बस स्टैंड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि योजनाओं के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद के द्वारा बनाए जा रहे बस स्टैंड की उपयोगिता पर उठ रहे सवाल पर अधिकारियों से चर्चा की। डीसी ने जिप के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे बस स्टैंड का निर्माण इस प्रकार हो कि जनता को इसका लाभ मिले और बसों का सुचारू ठहराव सुनिश्चित हो सके। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैंड इस तरह से बनाया जाए कि बसें केवल वहीं रुकें और यात्री सुविधाजनक रूप से इसका उपयोग कर सकें। सभी निर्माण कार्यों को तीन माह के अंदर पूर्ण कर बस स्टैंड का संचालन ...