बेगुसराय, जून 14 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। फफौत पंचायत के वार्ड नं. 9 में सार्वजनिक रास्ता का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षो से अवरुद्ध है। रास्ता का निर्माण नहीं होने से इस मुहल्ले के अत्यंत पिछड़े वर्ग के करीब एक दर्जन परिवारों को मुख्य पथ तक आने में रास्ता कठिनाई हो रही है। ख़ासकर बरसात के दिनों में स्थिति नारकीय हो जाती है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फफौत की योजना संख्या 4/ 2023-24 राम सेवक महतो के घर से सत्य नारायण शर्मा के घर तक रास्ता निर्माण किए जाने की योजना थी। इस पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग की 92 हजार 100 रुपए की प्राक्कलित राशि से रास्ता निर्माण एवं पेवर ब्लॉक से मार्ग निर्माण की योजना थी। इस योजना के अभिकर्ता पंचायत के पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान हैं। रास्ता निर्माण के लिए अभिकर्ता द्वारा निर्माण स्थल पर मिट्टी भी गिरवा...