बेगुसराय, जुलाई 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारीगण सुस्ती बरतते हैं। इसका नतीजा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित 600 करोड़ रुपए खर्च नहीं होने से लौटाने पड़ गये। कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की गुरुवार को हुई बैठक में जनप्रतनिधियों ने इसपर नाराजगी जताई। इसकी जानकारी देते हुए विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि अब हर माह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीम गठित करने के निर्देश दिये। विधान पार्षद ने बताया कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में छात्र व शिक्षकों का अनुपात एक समान नहीं है। कहीं 68 बच्चे पर एक शिक्षक हैं तो कहीं मात्र 32 बच्चे पर ए...