लोहरदगा, मई 31 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में हुई। इसमें तमाम बैंक प्रबंधकों को आवास और अन्य योजना की राशि से लाभुकों का ऋण में कटौती नहीं करने का निर्देश दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मनरेग योजना के लाभुकों का खाता में सुधार,आरसीटी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ संग्राम मुर्मू ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि अबुवा आवास,मनरेगा योजना के सभी लाभुकों का आधार सीडिंग में सुधार करने और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों का गलत आधार नम्बर इंट्री होने के कारण पेंशन राशि की निकासी में हो रही परेशानी को सुधार करने का निर्देश दिया। पेंशन के जो लाभुक अति दिव्यांग व असहाय हैं जिन्हें पैसे की न...