बलरामपुर, जुलाई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, आशा भुगतान व नियमित टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भावस्था एवं प्रसव से सम्बन्धित एसओपी पर नियमित रूप से चिकित्सक, स्टाफ नर्स व एएनएम का संवेदीकरण कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में जननी सुरक्षा योजना की प्रगति कम मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई एवं सम्बन्धित पटल सहायक पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिला चिकित्सालय में बेड आक्यूपेसी कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि सभी चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल में बैठें एवं मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। इस ...