छपरा, जून 13 -- लहूलुहान हालात में स्थानीय लोगों ने आवास सहायक को पहुंचाया अस्पताल, रेफर बनियापुर, एक प्रतिनिधि। आवास योजना की जांच करने गए आवास सहायक की जमकर पिटाई कर दी गयी। वह लहूलुहान हो गया। घटना शुक्रवार को गोवा पिपरपांती पंचायत के वार्ड नम्बर आठ में हुई। जख्मी आवास सहायक मंगल मांझी है जो बनियापुर के गोवा पिपरपांती पंचायत में ही तैनात है। पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। आवास सहायक के चेहरे, दांत और सीने में जख्म है। घटना के बाद सहाजितपुर थानाध्यक्ष व बीडीओ भी मौके पर पहुंचे थे। हालांकि जख्मी आवास सहायक ने अबतक मामले की लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया है। जख्मी आवास सहायक ने बताया है कि वह पंचायत के आवास योजना की जांच करने ...