पटना, अगस्त 29 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य में दो करोड़ 70 लाख परिवार हैं। हर परिवार की एक महिला सदस्य 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ उठा सकती हैं। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए लिये गए फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के रोजगार और स्वावलंबन को नई दिशा देने जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे और पहली किस्त के रूप में महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10 हजार रुपये हस्तांरित किये जाएंगे। इसके बाद सरकार स्वरोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी। यह कदम साबित करता है कि बिहार सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और रोजगार को लेकर पूरी तरह ग...