औरंगाबाद, जून 24 -- औरंगाबाद शहर के टाउन इंटर कॉलेज के आगे संचालित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ रह रही है। यहां लोगों की लंबी कतार लग रही है। गर्मी से युवक-युवतियां परेशान हैं। इसके साथ ही कई काउंटर खाली रह रहे हैं जिस वजह से उन्हें अपने कार्य के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। प्रत्येक दिन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। भीषण गर्मी से युवक-युवतियों पसीने से तरबतर हो रहे हैं। मंगलवार को भी आवेदकों की भारी भीड़ रही। उनका कहना है कि यहां पंखा नहीं चल रहा है और उमस से तबीयत खराब हो जा रही है। कतार में लगने में काफी परेशानी हो रही है। काउंटर की संख्या अधिक है लेकिन इसमें से कई काउंटर खाली रह रहे हैं। पूछने पर कोई सटीक जानकारी नहीं मिलती ह...