गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि प्रदेश में संचालित बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामान्य जाति के लिए 39 तथा अनुसूचित जाति के लिए 25 लाभार्थियो के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियो को काष्ठ फर्नीचर उद्योग, लौह फर्नीचर उद्योग, एल्मुनियम फर्नीचर उद्योग, पेन्ट व्यवसाय, मोमबत्ती उद्योग, किराना व्यवसाय, टेन्ट हाउस व्यवसाय, कपडा व्यवसाय, कपड़ा सिलाई परियोजना, जूट बाल हैगिंग परियोजना, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण व्यवसाय, कम्प्यूटर एवं मोबाईल विक्रय, मरम्मत व्यवसाय, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स, केला चिप्स उद्योग, बेकरी उत्पादन उद्योग, भवन निर्माण सामाग्री व्यवसाय, डेयरी व्यवसाय, मुर्गी पालन व्यवसाय, आटो मोबाईल ...