महाराजगंज, फरवरी 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। देशी गाय पालकर जिले के किसान दूध की धार बहाएंगे। इसके लिए जिले के चार किसानों का चयन हो चुका है। ये किसान 23.60 लाख रुपये की लागत से डेयरी का बिजनेस कर अपनी तरक्की की राह बढ़ेंगे। पशुपालन विभाग की मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत जिले में दस स्वदेशी उन्नत नश्ल की गायों की चार इकाई स्थापित किया जाना है। इसमें प्रत्येक इकाई की स्थापना पर 23.60 लाख रूपये खर्च किया जाएगा। छह जनवरी को लॉटरी विधि से चार किसानों का चयन भी हो गया। इनकी फाइल बैंकों को कर्ज स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। दस गायों की परियोजना की कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख रूपये है। इकाई स्थापना के लिए चयनित पशुपालक को अधिकतम 11.80 लाख रूपये अनुदान दो चरणों में दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत है। इका...