सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आदिवासी अधिकार महापंचायत के पदाधिकारियों ने जनता दरबार में डीसी को ज्ञापन देकर सरना-मसना घेराबंदी एवं धुमकुडि़या भवन निर्माण में सीएनटी एक्ट का धड़ल्ले से उल्लंघन किए जाने की शिकायत की है। महापंचायत के सदस्यों ने कहा कि सीएनटी एक्ट 1908 आदिवासी समाज का सुरक्षा कवच है। लेकिन जिले में बिना किसी डर भय के अधिकारियों और जमीन दलालों के मिलीभगत से आदिवासी जमीन की सादा पट्टा, एग्रीमेंट में धड़ल्ले से जमीन की लुट हो रही हैं। महापंचायत ने इस पर अविलंब रोक लगने की मांग की है। नप क्षेत्र के भट्ठीटोली खैरन टोली के बीच मेन रोड में पहनई जमीन की सीमांकन कर अवैध रूप से खरीद-फरोख्त जारी है। वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए विभाग के द्वारा आदिवासियों को मिलने वाला विकास योजना का लाभ गैर आदिवासियों को दिया जा रहा है। वहीं व...