दरभंगा, मई 30 -- लहेरियासराय। दरभंगा नगर निगम की ओर से शहर में 270 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एकमी क्षेत्र में बन रहे नाले का गुरुवार को मेयर अंजुम आरा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्य स्थल पर निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाई गई। मेयर ने संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड अविलंब लगाया जाए। अगर जल्द योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाते हैं तो कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यह परियोजना दरभंगा के नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से मैं कभी भी समझौता बर्दाश्त नहीं करूंगी। परियोजना को निर्धारित समय सीमा में ...