गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की समीक्षा बैठक हुई। उसमें सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए ससमय कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया गया। पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में मल्टी पर्पस सेंटर का निर्माण, जनमन आवास, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत पेयजलापूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, हॉस्टल कंस्ट्रक्शन की समीक्षा करते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय और निर्धारत गाइडलाइन से करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान वर्ष को शामिल करते हुए वर्ष 2028-29 तक के कुल पांच वर्षों में 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक महत...