गढ़वा, जून 24 -- मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के खरसोता पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झीना परिसर में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ कनक मौजूद थीं। उपायुक्त के निर्देशानुसार आयोजित कैंप में तीन महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन के अलावा मैट्रिक एवं इंटर पास छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। उसके अलावा राशन कार्ड, जलमीनार, सोलर पंप सहित अन्य योजनाओं की स्थिति से बीडीओ को अवगत कराया। बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद लोगों को बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर मुखिया रीता देवी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीका...