मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। किसानों की फसलों का विपणन के साथ अन्य बहुद्देशीय उपयोग एवं प्रसंस्करण कार्यों को बल दिए जाने के लिए जिला उद्यान विभाग कोपागंज विकासखंड में केला को 'पर ब्लाक वन क्राप फसल के रूप में चिह्नित किया है। केला के फल के साथ-साथ केला को रोग व्याधिमुक्त गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के उद्देश्य से सहरोज में गुरुवार को किसान गोष्ठी आयोजित की गई। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया ग्राम सहरोज में लगभग 60 से 70 बीघा में केला की खेती की जाती है। इस वर्ष लगभग 20 बीघा के ऊपर क्षेत्रफल उद्यान विभाग द्वारा बढ़ाया जाएगा। विभाग की 'पर ब्लाक वन क्राप योजना के बाबत जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी की खाद्य प्रसंस्करण एवं पोषण वैज्ञानिक डा. आकांक्षा सिंह ने प्रशिक्षण एवं किसानों के खेत में जाकर उनको कच...