बरेली, दिसम्बर 3 -- योजनाबद्ध तरीके से घर बुलाकर जुनैद की हत्या की गई थी। मेडिकल संचालक समेत कई लोगों के नाम हत्या में शामिल होने की चर्चा है। पुलिस ने मेडिकल संचालक की कॉल डिटेल और हत्या के दिन की लोकेशन तलब की है। आरोपी अपने घरों से फरार हो गए हैं। फरीदपुर के मोहल्ला भूरे खां गोटिया निवासी जुनैद (20) पुत्र नन्हे की दोस्ती थाना क्षेत्र के बडराकासमपुर कटरा पट्टी गांव के लवी सिंह से थी। शनिवार को देर रात उसने जुनैद को फोन कॉल करके दावत के लिए बुलाया। जुनैद बाइक से उसके घर निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह लोगों ने हाजीपुर खजुरिया खटेली मार्ग पर स्थित नदी की पुलिया के नीचे जुनैद का शव बरामद किया। जुनैद के पिता नन्हे ने लवी सिंह और उनके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में अवैध के खातिर जुनैद...