गंगापार, जुलाई 14 -- कस्बा भारतगंज स्थित मोहम्मद इमरान के आवास पर रविवार को पीडीए चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भीम सेना के संस्थापक डॉ. सनाउल्ला खान ने की। बतौर मुख्य अतिथि शहादत अली एडवोकेट प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी मौजूद रहे। शहादत अली ने कहा आज देश और प्रदेश में नफ़रत की राजनीति को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है, जो राष्ट्र की एकता, सामाजिक समरसता और विकास के लिए अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। चर्चा के दौरान उपस्थित जनों ने 2027 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का संकल्प लिया। साथ ही समाज में शिक्षा, भाईचार...