अररिया, अप्रैल 30 -- एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी प्राप्ति तक ईमानदारीपूर्वक करें कठिन परिश्रम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच किया गया अध्ययन पुस्तिका वितरण अररिया, वरीय संवाददाता बिहार सरकार की ओर से संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए) अररिया कॉलेज अररिया में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच प्रेरणा सत्र में अध्ययन पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम ने किया। निदेशक डॉ. राम ने केन्द्र पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से योजनाबद्ध ढंग से कठिन परिश्रम करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, यदि आप जीवन में...