अररिया, नवम्बर 3 -- अररिया जिले की 93 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों की, शहरी आबादी मुख्य रूप से अररिया और फारबिसगंज शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं, दिन भर शहर की सड़कों पर जहां तहां खड़े रहते हैं तिपहिया वाहन शहरीकरण की वजह से संभावनाएं भी बढ़ी, शहरी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का तेजी से हो रहा प्रसार इससे बेहतर इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाएं हो रही हैं उपलब्ध अररिया, संवाददाता अररिया जिले की लगभग 93 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। शहरी आबादी मुख्य रूप से अररिया और फारबिसगंज शहरों में केंद्रित है। पिछले कुछ दशकों में जिले की दोनों प्रमुख शहरों का विस्तार हुआ है। आस पास के कई ग्रामीण क्षेत्र शहरी आबादी का हिस्सा हो गए हैं। वहीं शहरों में विकास कार्य भी हुए हैं, लेकिन विकास की रफ्तार बहुत धीमी और अनियोजित कही जा सकती है।...