लातेहार, फरवरी 23 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजनाओं का पर्यवेक्षण, निरीक्षण और इंजीनियरों को कार्यो में सहयोग आदि के लिए चार बीएफटी को पंचायत आवंटित किया है। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएफटी संजय कुमार राम को बेतला,पोखरिकला,लात और मोरवाई, बीएफटी राजेश्वर उरांव को केड ,छिपादोहर, हरातू और चुंगरु पंचायत आवंटित की गई है। वहीं बीएफटी नवल किशोर प्रसाद को बरवाडीह,उक्कामांड,कुचिला और केचकी,बीएफटी प्रीति देवी को खुरा,मंगरा और छेन्चा पंचायत आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बीएफटी को कनीय अभियंता और रोजगार सेवकों से समन्वय बनाते हुए आवंटित पंचायतो में कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...