मऊ, जनवरी 10 -- मऊ, संवाददाता। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री जनपद मऊ गिरीश चंद्र यादव ने विकासखंड परदहां अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया रघुनाथपुर में शुक्रवार की देर शाम जन चौपाल लगाई एवं दलित बस्ती में सहभोज किया। प्रभारी मंत्री ने जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं से गांव के सभी पात्रों को लाभान्वित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार बिना छत के नहीं रहेंगे। ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में कुल 90 आवास स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 283 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि स...