बक्सर, मई 10 -- महिला संवाद भटौली में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में जुटी महिलाएं महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार की भूमिका पर चर्चा की गई फोटो संख्या-14, कैप्सन- शनिवार को भटौली में आयोजित महिला संवाद में भाग लेतीं महिलाएं। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के भटौली पंचायत में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ मनोज कुमार, मुखिया भोला सिंह व जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराना और महिलाओं की अपेक्षाएं व आकांक्षाओं को लेते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करना है। इसके अलावा योजनाओं से लाभान्वित व लाभार्थियों का अनुभव साझा करना है। ताकि योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित...