कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में जिले के किसानों की आय दोगुनी करने एवं किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के संबंध में बैठक की। अधिकारियों को योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने कृषि विभाग में संचालित कृषक उत्पादक संगठनों, पीएम-कुसुम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, परम्परागत खेती व प्राकृतिक खेती एवं कृषि यंत्रीकरण योजनाओं की समीक्षा की। उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए कृषकों के खेतों की मिट्टी की सैम्पलिंग कराई जाए और विकास खंड र पर एक-एक सेन्टर स्थापित किया जाए। समस्त विभाग अपने-अपने विभागों की योजनाओं का बोर्ड, बैनर लगवाए, जिससे कृषकों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो...