गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।मंगलवार को डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अबुआ आवास और 15वें वित योजना मुख्य रूप से शामिल हैं। साथ ही पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण, भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपूर्ति आदि की भी समीक्षा की गई। 23 मई को दिशा की बैठक होने वाली है। उसे लेकर डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से विकास योजनाओं से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट की मांग करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की। वहीं लंबित योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें।

ह...