मऊ, दिसम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी)/ जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं में विभिन्न बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। साथ ही बिना ठोस कारण के किसी भी फाइल को रिजेक्ट नहीं करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान लीड बैक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि ऋण जमा अनुपात माह जून में 39.62 प्रतिशत था। सितंबर माह में डिपॉजिट अधिक होने के कारण 39.62 से घटकर 39.44 प्रतिशत हो गई। जिलाधिकारी ने एक सब कमेटी गठित कर सभी बैंकों को दिसंबर माह तक ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए...